Income tax refund of Rs 88,652 crore given to taxpayers in the current financial year

    Loading

    नयी दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है। राजस्व सचिव तरूण बजाज ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है। उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक है।

    बजाज ने लिखा, “आयकर रिटर्न दाखिल करने का काम सुचारू रूप से चल रहा है। आज दोपहर 3 बजे तक कुल 5.62 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। आज 20 लाख से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए गए। इस साल 60 लाख और रिटर्न दाखिल किए गए।”