dollar
File Photo

    Loading

    मुंबई: विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के बीच बुधवार को रुपया 18 पैसे गिरकर 73.60 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.48 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 73.70 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया। बाद में यह पिछले बंद स्तर से 18 पैसे टूटकर 73.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

    पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपया प्रभावित हुआ। कंपनियों की बड़ी निकासी, वैश्विक स्तर पर बांड प्राप्ति में बढ़ोतरी तथा डॉलर मांग की हेजिंग से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।”  

    इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.72 पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.80 प्रतिशत बए़कर 72.26 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (एजेंसी)