पीयूष गोयल और ऐनी मेरी ट्रेवेलियन (Photo Credits-ANI Twitter)
पीयूष गोयल और ऐनी मेरी ट्रेवेलियन (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने मुक्त व्यापार समझौते (India-UK FTA Deal) पर बातचीत की औपचारिक शुरुआत के लिए यहां ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन (Anne-Marie Trevelyan) से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। दोनों पक्ष, भारत और ब्रिटेन को लाभ पहुंचाने वाले पारस्परिक हित के विभिन्न व्यापार अवसरों पर चर्चा करेंगे।  

    गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता की शुरुआत के लिए ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन से मुलाकात की।” इस समझौते का उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देने के अलावा, वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को उदार बनाना और सीमा शुल्क को कम करना है।

    पीयुष गोयल का ट्वीट-

    भारत की ओर से 2020-21 में ब्रिटेन को निर्यात 8.15 अरब डॉलर रहा और ब्रिटेन से यहां पर आयात 4.95 अरब डॉलर रहा। (एजेंसी)