Government Job, CISF Head Constable (GD) Recruitment 2023
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली : क्या आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि ओडिशा न्यायिक सेवा में सिविल जज (OPSC recruitment) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने से शुरू होने वाली है। जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वो 17 फरवरी से ऑफिसियल वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

    योग्यता 

    आपको बता दें कि इसके लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए। सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 23 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए। 

    कितनी होगी सैलरी

    गौरतलब है कि सबसे पहले प्री-परीक्षा आयोजित की जायेगी और उसके बाद फिर मेन्स और आखिर में इंटरव्यू राउंड होगा। पूरी प्रक्रिया के बाद सिलेक्शन होगा। इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 1.36 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

    ऐसे करें अप्लाई 

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं। 
    • इसके बाद अब कैंडिडेट्स वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply online का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करे। 
    • अब आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
    • आप यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
    • इसके बाद अब आप अपना फॉर्म सबमिट कर दें। 
    • सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।  
    • इन पदों के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.opsc.gov.in/Public/OPSC/Default.aspx है।