10वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका, रेलवे ने निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन

    Loading

    नई दिल्ली : रेलवे (Indian Railway) की नौकरी (Railway Job) की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आज एक अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी पाना तो हर किसी का सपना होता है और अगर रेलवे की बात करें तो रेलवे में नौकरी पाना भी करोड़ों उम्मीदवार का सपना होता है। ऐसे में अगर रेलवे में 2400 से अधिक वैकेंसी निकली हों और 10वीं पास को बिना परीक्षा (Exam) नौकरी मिल रही हो तो इससे ज्यादा अच्छा मौका (Golden Opportunity) आपके लिए क्या हो सकता है। 

    इन पदों पर होगी भर्ती

    सेंट्रल रेलवे (Central Railway) में निकली इस भर्ती के तहत सेंट्रल रेलवे के अलग-अलग ट्रेड्स में अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे। आपको जानकर बहुत खुशी होगी की  रेलवे काफी बड़े पैमाने पर भर्ती कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कुल 2 हजार 422 वैकेंसी इस भर्ती के तहत निकाली गई है। आवेदन करने के लिए उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

    यहां करें आवेदन

    गौरतलब है कि आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो गई है। तो वहीं फॉर्म भरने की आखिरी 15 जनवरी 2023 है।  इसलिए जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सभी जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर लें। इस भर्ती में कैंडिडेट्स को कोई परीक्षा देने की जरुरत नहीं है। उनका सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।