UP Higher Judicial Service Recruitment
इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती (डिजाइन फोटो)

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय एडवोकेट के 83 पदों पर भर्ती कर रहा है। आवेदन की आखिरी तारिक 30 अप्रैल 2024 तक ही है।

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) में सरकरी नौकरी (Government Job) पाने का शानदार मौका अब कुछ ही पलों के लिए बाकी रह गया है। यहां उच्च न्यायालय में भर्ती (UP Higher Judicial Service Recruitment) अभियान के तहत जारी किये गए पदों पर आवेदन की आखिरी तारिक बस एक ही दिन दूर है। इस लिए आप यहां आवेदन करने का तरीका और संबंधित अधिक जानकारी यहां जान लें।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय एडवोकेट के 83 पदों पर भर्ती कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लिंक पर जाएं

इन पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। यहां आवेदन करने या डिटेल जानने के लिए आप लिंक https://www.allahabadhighcourt.in/event/event_18029_14-03-2024.pdf पर जा सकते है।

भर्ती डिटेल्स

नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 35 साल से कम की निर्धारित की गई है जबकि अधिकतर आयु सीमा 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के बारे में जानने के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडे्टस को 144840-194660 रुपये तक सैलरी मिलेगी।