RPSC Senior Teacher Recruitment 2024
आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2024

Loading

नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश में है और किसी मौके का इंतजार कर रहे हैं तो अब चैन की सांस लें क्योंकि राजस्थान सरकार ने नौकरी का एलान किया है। जहां सरकार ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्तियां निकाली है। 

सरकारी नौकरी पाने के लिए ये एक सुनेहरा मौका है। राजस्थान सरकार ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने वरिष्ठ अध्यापक (RPSC Senior Teacher) के रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पद के लिए आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया आप यहां जान सकते हैं। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती 2024 (RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 ) के लिए 6 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 6 मार्च तक अप्लाई कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।   

वैकेंसी डिटेल

  • आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती 2024 का मकसद राज्य में कुल 347 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करना है। 
  • इसमें संस्कृत विषय के टीचर के लिए 79 पद। 
  • हिंदी विषय के टीचर के लिए 39 पद। 
  • इंग्लिश विषय के टीचर के लिए 49 पद। 
  • सोशल साइंस विषय के टीचर के लिए 65 पद।  
  • मैथ्स के टीचर के लिए 68 पद। 
  • साइंस विषय के टीचर के लिए 47 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

जरूरी योग्यता

राजस्थान सर्कार द्वारा जारी किये गए सीनियर टीचर भर्ती 2024 पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पद के अनुसार संबंधित विषयों में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आपको rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 

आयु सीमा

  • सीनियर टीचर पदों के लिए आवेदकों की न्यूमतम आयु सीमा 18 साल है। 
  • अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है जिसके तहत- 

  • जनरल, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 
  • रिजर्व कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये शुल्क है।  

NOTE: इस भर्ती के लिए आवेदन करने या उससे जुडी जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।