Jobs
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहद खास खबर है। जानकारी के लिए बता दें कि केन्द्र सरकार समय-समय पर अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकालती है। वही ऐसे भी बहुत से लोग होते है जो सरकार की इन भर्तियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार सरकार ने कई विभागों और मंत्रालयों में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस बार सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इन भर्तियों में 12वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

    हालांकि आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 4 जनवरी ही रखी गई है। ऐसे में अब आपके पास केवल एक दिन का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आइए जानते है इन भर्तियों से जुड़ी पूरी डिटेल्स….

    4500 पदों पर निकली भर्तियां

    मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग यानी ssc की ओर से ये भर्तियां कराई जा रही हैं। भर्तियां लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर निकली हैं, जिनकी संख्या 4500 है, ऐसे में देर किस बात की अगर आप भी करना चाहते है यह नौकरी तो जल्द करें आवेदन। 

    योग्यता और आयु सीमा

    जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि विभिन्न पदों पर निकली इन भर्तियों में 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। ऐसे में इस योग्यता मापदंड में आप बैठते है तो जल्द आवेदन करें। 

    उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया

    ऑफिशियल साइट पर निकले नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन टियर वन और टियर टू एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। टियर वन का एग्जाम मार्च 2023 में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दी गई जरूरी शर्तों और नियमों के आधार पर आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में आप भी इस मौके का लाभ उठाएं और जल्द आवेदन करें।