Job Recruitment In Tesla Power India

Loading

मुंबई: बैटरी बनाने वाली कंपनी टेस्ला पावर इंडिया (Tesla Power India) अपनी विस्तार योजनाओं के तहत विभिन्न क्षेत्रों में 2,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती (Job Recruitment) करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इस भर्ती अभियान में इंजीनियरिंग, परिचालन, बिक्री, विपणन एवं समर्थन कार्यों से जुड़े पद शामिल होंगे। इससे युवाओं के लिए नौकरी के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे। टिकाऊ ऊर्जा भंडारण समाधान प्रदाता ने हाल ही में पुरानी बैटरी की मरम्मत कर बेचने के लिए अपना बैटरी ब्रांड ‘रीस्टोर’ भी पेश किया है। इसकी योजना वर्ष 2026 तक देशभर में रीस्टोर ब्रांड के 5,000 स्टोर खोलने की है।

टेस्ला पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक कविंदर खुराना ने कहा, ‘‘भारत में कारोबार विस्तार जारी रखने के क्रम में हम नवाचार के जरिये टिकाऊ लक्ष्य पाने में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हैं। हम अपनी टीम में नई प्रतिभाओं का स्वागत करने और मिशन को आगे बढ़ाने में उनके योगदान का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं।

(एजेंसी)