Pm Modi
Pic : Ani

Loading

नई दिल्ली. एक बार फिर आज यानी मंगलवार 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज विभिन्न भर्तियों के जरिए चयनित लगभग 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। मामले पर PMO ने बीते सोमवार को बताया कि इस अवसर पर PM मोदी नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे। 

मामले पर PMO द्वारा जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगभग 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत ये सभी नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का भी आयोजन होगा।

जानकारी के अनुसार ये नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य सरकार और केंद्र शाशित प्रदेशों में किया जा रहा है। नव-नियुक्त कर्मचारी जिन्हें देशभर में चयन किया गया है सरकार के अलग अलग विभागों जैसे डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी, रेल मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स और गृह मंत्रालय में नौकरी को ज्वाइन करेंगे। 

बताते चले कि, इससे पहले बीते 16 मई 2023 को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 लोगों को ऐसे ही अपॉइंटमेंट लेटर दिया था। बीते वर्ष जून में प्रधानमंत्री ने एलान किया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद खाली पदों की समीक्षा की थी जिसके बाद भर्ती करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था। इसी प्लानिंग के अनुसार आज भी चयनित लगभग 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित  किए जाएंगे।