Railway recruitment of bumpers for 10th pass students
File Pic

    Loading

    मुंबई : अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे है और रेलवे की जॉब (Railway Job) में रूचि रखते हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ। रेलवे द्वारा निकली गई वैकेंसी (Vacancy)  के लिए आवेदन कर आप अपने सपने को पूरा कर सकते है। कैंडिडेट इसके आधिकारिक वेबसाइट पर rrcpryj.org पर जाकर 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। 

    कौन कर सकता है अप्लाई?

    गौरतलब है कि इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट ने 10 + 2 पैटर्न से किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या समकक्ष की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों से पास की हो। साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा आटीईआई डिप्लोमा (ITI Diploma) भी प्राप्त किया हो। साथ ही कैंडिडेट की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसकी गणना 01 अगस्‍त 2022 के आधार पर की जाएगी। 

    किन पदों पर हो रही है भर्ती?

    बता दें, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रेल रेलवे ने 1654 अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार आप अप्लाई कर सकते हैं। 

    ऐसे करें आवेदन

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं।
    • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
    • क्लिक करने के बाद एक नये लॉगिन/रजिस्‍ट्रेशन पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे।
    • यहां पर अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
    • इसके बाद अब लॉगिन करें और सभी स्कैन किए गए डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें। 
    • अब फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें। 

    कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

    बता दें, इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। जिसमें मैट्रिक और आईटीआई दोनों के अंकों को समान वेटेज दिया जाएगा और इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।