Gold-Silver Price Hike
सोने-चांदी की कीमत हुई महंगी (File Photo)

    Loading

    नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को दिल्ली (Delhi) सर्राफा बाजार में सोना (Gold) आठ रुपये के नुकसान के साथ 54,534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी।

    इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी (Silver) का भाव 82 रुपये की तेजी के साथ 68,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के साथ 1,787.80 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी तेजी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सीमित कारोबार की वजह से डॉलर पांच माह के निम्न स्तर पर मंडरा रहा है। निवेशकों ने अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है।” (एजेंसी)