फोनपे ने कहा, अभी आईपीओ लाने की कोई योजना नहीं

    Loading

    नयी दिल्ली: वॉलमार्ट समर्थित डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे की अभी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की कोई योजना नहीं है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रमुख कारोबार के मुनाफे में आने के बाद ही आईपीओ लाने पर विचार करेगी।

    कंपनी ने कहा, ‘‘फोनपे अभी आईपीओ लाने की योजना नहीं बना रहा है।” फोनपे ने कहा, ‘‘हम अपने कारोबार के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारे मुख्य कारोबार में उचित मुनाफा होने के बाद आईपीओ लाया जाएगा।” बयान में कहा गया, ‘‘हम अपनी होल्डिंग कंपनी को भारत ला रहे हैं और इस पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।”

    फोनपे की स्थापना 2015 में हुई थी और 2016 में फ्लिपकार्ट ने इसका अधिग्रहण किया था। वॉलमार्ट ने 2018 में फ्लिपकार्ट समूह का अधिग्रहण किया था। फोनपे में फ्लिपकार्ट की 87 प्रतिशत और वॉलमार्ट की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।