Mercedes EQC
Mercedes EQC

Loading

नई दिल्ली: इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हर तरह के बाज़ार लगभग ठंडे पड़े हैं, लेकिन यह सितंबर ऑटो सेक्टर के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने कई विख्यात वाहन निर्माता कंपनियां अपने बहुप्रतीक्षित वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसमें आम बजट कार से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक की कारें शामिल होंगी। चलिए जानते हैं कौनसी गाड़ियां इस माह होंगी लॉन्च… 

1. Kia sonet : इस महीने Kia की कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet भारत में सबसे पहले लॉन्च होगी। कंपनी ने स्वयं पुष्टि की है कि 18 सितंबर 2020 को सोनेट को भारत में लॉन्च हो जाएगी। इस कार को एचटी (HT) लाइन और जीटी (GT) लाइन ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीज़ल इंजन शामिल होंगे। कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती कीमत 7 लाख हो सकती है।

2. Skoda Rapid (AMT) : Skoda India भी 18 सितंबर को Skoda Rapid (AMT) ऑटोमैटिक वेरिएंट को भारत में लॉन्च करेगी। जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू दी है। आप इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाऊंट दे कर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं। यह मॉडल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो कि फॉक्सवैगन पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान पर भी काम करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रैपिड का माइलेज 16.24kmpl तक का होगा।

3. Toyota Urban Cruiser : टोयोटा इस महीने अपनी मारुति ब्रेजा बेस्ड Urban Cruiser को लॉन्च करेगी। जिसे भारत में तीन ट्रिम्स मिड, हाई और प्रीमियम में पेश किया जाएगा। इस दमदार कार के सभी वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल का इंजन मौजूद होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा। इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये हो सकती है।

4. Mercedes-AMG GLE 53 : भारत में इस महीने लॉन्च होने वाली अगली कार है Mercedes-AMG GLE 53, जो इस म​हीने 23 सितंबर को लॉन्च की जाएगी। इस कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस कार में 435bhp की पावर के साथ 3.0 लीटर का टर्बो 6 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 48V माइल्ड हाइब्रिड असिस्ट से लैस होगा। खबरों की मानें तो, यह कार 5.3 सेकेंड में 0-100kmph की पकड़ लेगी। इस गाडी की टॉप स्पीड 250kmph है।

5. Mercedes EQC : प्रसिद्ध लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इस महीने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQC SUV को भी लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 400 4MATIC वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक 85kWh की लिथियम-आयन बैटरी होगी। Mercedes EQC सिंगल चार्ज में 400 किमी तक अपनी सवारी का साथ देगी। इस कार की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।