जिले के 41,703 किसानों ने लिया कर्जमुक्ति का लाभ

  • बैंक खाते में 262.19 करोड राशी जमा

Loading

चंद्रपुर. महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ती योजना के पात्र लाभार्थियों की पांचवी सुची पोर्टल पर पेश की गयी. पात्र लाभार्थियों के नाम इस सुची में दर्ज है. अबतक आधारकार्ड का जांच कर 41 हजार 703 किसानों के खाते में 262.19 करोड रूपये जमा किए गए. तो 2019 किसान आधार कार्ड प्रमाणिकरण के अभाव से लाभ सें वंचित है.   

जिले में बैंक के माध्यम से पोर्टल पर 5 सुची अपलोड की गयी है. सुची में 58 हजार 647 किसानों में से 55 हजार 300 लाभार्थि किसानों का समावेश है. जिनमें से 41 हजार 703 किसानेां के खाते में 262.19 करोड राशी जमा की है. कर्जमुक्ति योजना में कर्जमुक्त हुए किसानों को 2020_2021 में फसलकर्ज लेने के लिए पात्र रहेंगे. जिससे उन्हे सीएमसी केंद्र से आधार की जांच करने तथा मृतक खातेदारों के परिवारवालों ने संपुर्ण जानकारी संबंधित बैंक शाखा में दिए जाने व वारिस लगाने की प्रक्रिया पुर्ण कर वारिस के नाम का कर्ज खाता में दर्ज करने की जानकारी जिला उपनिबंधक खाडे ने किया है.