corona

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है।

Loading

  • प्रशासन में फैली चिंता

चंद्रपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है। अब तक 9582 संक्रमित हो गये है। किंतु संक्रमितों में सर्वाधिक 19 से 40 आयु के युवा होने से जिले में चिंता फैल गयी है।

लाकडाउन के पश्चात जब जिलों को ग्रीन, आरेंज और रेड जोन निर्धारित किया जा रहा था। उस समय पर चंद्रपुर जिला ग्रीन जोन में था। किंतु अनलाक प्रक्रिया के बाद जिले भर में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने लगी। जिला प्रशासन ने काफी मशक्कत से जिले में कोरोना विस्फोट को नियंत्रित किये थे। किंतु अब जिले भर में जिस तेजी से कोरोना संक्रमित बढ रहे है। इससे तो साफ हो गया कि जिले में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है।

जनता कर्फ्यू स्टेज 2 के दूसरे दिन 26 सितंबर को रिकार्ड 439 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि दर्ज की गई थी। जिले के सर्वाधिक संक्रमितों में 19 से 40 आयुवर्ग के युवा शामिल है इस आयु के 4580 बाधितों का समावेश है। 41 से 60 आयु के 3099 और 61 से अधिक आयु वाले 906 तथा 0 से 6 आयु  178 और 6 से 18 आयु वाले 819 कोरोना संक्रमित पाये गये है। 9582 में 5929 पुरुष और 3653 महिलाओं का समावेश है।