7 doors of Gosikhurd dam opened 0.50 m

भंडारा जिले के पवनी स्थित गोसीखुर्द बांध का जलस्तर बढने से आज सोमवार की सुबह 10 बजे गोसीखुर्द बांध के 7 दरवाजे 0.50 मीटर तक खोल दिये है।

Loading

चंद्रपुर. भंडारा जिले के पवनी स्थित गोसीखुर्द बांध का जलस्तर बढने से आज सोमवार की सुबह 10 बजे गोसीखुर्द बांध के 7 दरवाजे 0.50 मीटर तक खोल दिये है। 7 दरवाजों से लगातार 160 क्यूमेक्स पानी प्रतिघंटा छोडा जा रहा है।

हाल के दिनों में बिना पूर्वसूचना के गोसीखुर्द बांध के सभी दरवाजे खोल देने से गडचिरोली और चंद्रपुर जिले से बहने वाली वैनगंगा नदी किनारे बसे चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी, सावली, गोंडपिपरी तहसील में बाढ़ आ गई थी। बाढ़ के पानी से सैकड़ों गांव के लोगो का भारी नुकसान हुआ था।

किसानों के खेतों की खडी फसल में पानी घुस जाने फसलों का भारी नुकसान हुआ था। अब भी लोग बाढ़ से संवर नही पाये है। इसलिए इस बार प्रशासन लगातार सतर्कता की चेतावनी दे रहा है। जिससे लोग सतर्क हो जाये। 7 दरवाजों से 777 क्यूमेक्स पानी छोडा जाएगा।