Accused arrested in car theft case, goods worth Rs 4,35,000 seized

    Loading

    चंद्रपुर. चंद्रपुर-नागपुर मार्ग पर चांदा मोटर्स नामक दोपहिया व चौपहिया वाहन बिक्री दूकान के पार्किग से 18 जुलाई को इर्टीगा चौपहीया वाहन क्रमांक एमएच-04, एफझे-5290 की 3 लाख 50 हजार रुपए की कार चोरी की गई थी. इस संदर्भ चांदा मोटर्स के आरिफ खान मकसूद खान पठाण ने रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.

    इस दौरान अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक अब्दुल मलिक ने जांच तेज कर 24 घंटों के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में जुनोना चौक निवासी रोहित सिद्धार्थ जांभुलकर व सावरकर नगर निवासी अंकित प्रदीप नागपुरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चौपहिया वाहन, दोपहिया वाहन व 2 मोबाइल ऐसा कुल 4 लाख 35 हजार रूपए का माल जब्त किया. 

    यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुलचंद्र कुलकर्णी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नांदेडकर के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक प्रदीपकुमार शेवाले, मलीक, एकरे, रजनीकांत पुठ्ठावार, प्रशांत शेंदरे, पुरूषोत्तम चिकाटे, संजय चौधरी, किशारे वैरागडे, पेतरस सिडाम, विनोद, पांडुरंग, मुले, सतीश अवथरे, लालू यादव, विकास, संदीप हीरालाल, माजीद, भावना रामटेके ने की. 

    ऐसी की कार चोरी 

    18 जुलाई को आरोपी रोहित व अंकित यह चांदा मोटर्स के कार्यालय गए. हमे कार खरीदनी है ऐसा कहकर कार देखने शुरूआत की. कार को देखने के बाद हमारे पिता आने वाले हैं यह बताकर दिनभर वह चांदा मोटर्स के कार्यालय में थे. अच्छे मौके को देखकर उन्होंने चौपहिया वाहन की चाबी चुरा ली व वहां से निकल गए.

    इस दौरान उसी दिन रात एक आरोपी दोपहिया वाहन से उस स्थान पर आया व अन्य नागरिकों पर नजर रखे हुए था. मौके का फायदा उठाकर दूसरे आरोपी ने पार्किग क्षेत्र से चौपहिया वाहन की चोरी की. विशेष यह है की वाहन चोरी करते समय दुपहिया वाहन से पायलटिंग की गई. बड़े ही होशियारी से वाहन चोरी करने वाले आरोपी को रामनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया.