पौधारोपण कर वसुंधरा का ऋण चुकाने का प्रयास – मुनगंटीवार

  • मुनगंटीवार ने हवेली गार्डन परिसर में किया पौधारोपण

Loading

चंद्रपुर. राज्य के पूर्व वित्त, नियोजन और वन मंत्री एवं वर्तमान विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि वसुंधरा ने हमें भरपूर दिया है उसे अल्प देने का प्रयास अर्थात पौधारोपण है. पौधारोपण ईश्वरीय कार्य है. गत पांच वर्ष में राज्य की जनता, शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालय, धार्मिक एवं सामाजिक संस्था आदि घटक के सहयोग से पौधारोपण की मुहिम राज्य भर में चलायी है. आज वनमहोत्सव  सहित हरित क्रांति के प्रणेता वसंतराव नाईक की जयंती है, डॉक्टर डे एवं पोस्टल डे है. आज का दिन वैशिष्ट्यपूर्ण दिन है. इसलिए आज के दिन पौधारोपण कर वसुंधरा का ऋण चुकान का प्रयास हमें करना चाहिए.

चंद्रपुर शहर महानगर पालिका की ओर से चंद्रपुर शहर के हवेली गार्डन परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में विधायक सुधीर मुनंगटीवार को बोल रहे थे. इस समय उन्होने पौधारोपण किया. चंद्रपुर की महापौर राखी कंचर्लावार, उपमहापौर राहुल पावडे, आयुक्त राजेश मोहिते, उपायुक्त विशाल वाघ, झोन सभापति शीतल गुरनुले, कल्पना बगुलकर, चंद्रकला सोयाम, देवानंद वाढई, प्रशांत चौधरी, बंडू धोतरे, महानगर पालिका के नगरसेवक, अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति थी.

इस समय विधा. मुनगंटीवार ने कहा कि कोरोना महामारी का सामना करते हुए अपने जीवन की परवाह ना करते हुए अपना कर्तव्य निभार रहे है. सच्चे अर्थों में कोरोना योध्दा के रूप में डॉक्टर्स का कर रहे है. पोस्टमैन एवं पोस्टल कर्मचारी भी इस प्रकिया में अपना योगदान दे रहे है. कोरोना से लड़ते हुए प्रतिकार शक्ति बढाने के लिए प्राणवायु की आवश्यकता होती है. यह प्राण वायु पौधारोपण के माध्यम से हमें प्राप्त होती है. महापौर राखी कंचर्लावार ने भी संबोधित किया.