2 more deaths from Corona, number of dead at 32
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • जिले में बुधवार को 6वीं तो अबतक 8 की मृत्यु
  • जिले में कुल संख्या 944
  • 375 पर उपचार तो 561 को छुट्टी

Loading

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले के घुग्घुस में बुधवार को 68 वर्षीय महिला की कोरोना से मृत्यु होने से जिले में यह 6वीं मृत्यु है. तो अबतक जिले में 8 कोरोना बाधितों की मृत्यु हो गयी. जिनमें से 1 तेलंगाना राज्य तो दुसरा बुलढाना जिले का निवासी था. जिले में बुधवार को 46 बाधित अधिक पाए जाने से मंगलवार तक 898 रहनेवाला आकंडा बुधवार को बढकर 944 तक पहुच गया. यह आंकडा अब धीरे_धीर 1 हजार की ओर बढ रहा है. जिले में कुल 944 में से 561 बाधितों का स्वास्थ ठिक होने से उन्हे छुट्टी दी गयी है. तो 375 बाधितों पर अस्पताल में उपचार चल रहा है.   

कोरोना बाधितों में 94 बाधितों को चंद्रपुर के वनअकादमी कोवीड केंअर सेंटर, 63 बाधितों को चंद्रपुर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 54 बाधितों को चंद्रपुर के शासकीय आदिवासी छात्रावास, 51 बाधितों को बल्लारपुर के समाजकल्याण छात्रावास, 15 बाधितों को राजुरा के समाजकल्याण छात्रावास, 34 बाधितों केा चंद्रपुर के क्राईस्ट अस्पताल, 33 बाधितों को शासकीय अभीयांत्रिकी महाविद्यालय में भर्ती किया है. तो 31 बाधितों को भरती करने की प्रक्रिया चल रही है. बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में 22 नए मरिज पाए जाने यहां बाधितों का आंकडा 421 तक पहुच गया है. शहरी क्षेत्र में 16 बाधित नए से पाए जाने से यह आंकडा बढकर 276 तक पहुच गया है. चंद्रपुर महानगर में में 8 बाधित अधिक पाए जाने से यह आंकडा 247 तक पहुच गया है. अबतक उपरोक्त तीनेां क्षेत्र में 46 अधिक बाधित पाए जाने से यह आकंडा 944 तक पहुच गया है. 

जीएमसी के डीन कोरोना पाजीटीव
यहां के शासकीय मेडिकल कालेज के डीन कोरोना पाजीटीव पाये गए है. डीन के कोरोना पाजीटीव पाये जाने से खलबली मची है. उनकी अटेजेन जांच की गई जिसमें वे कोरोना पाजीटीव पाये गये है. इसके बाद उन्हे क्वारंटीन किया गया है. उनके संपर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. अब मेडिकल कालेज डीन के कोरोना पाजीटीव पाये जाने से खलबली मची है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजकुमार गहलोत ने नये डीन के कोरोना पाजीटीव होने की पुष्टि की है. 

मेडीकल कालेज के पुराने अधिष्ठाता हालही में तबादला हुआ. उनका प्रभार मेडीकल के ही एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी को सौपा गया है. मेडीकल कालेज के अधिष्ठाता होने के नाते उनका प्रतिदिन स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों के साथ ही जिले के अन्य लोगों से भी बडे पैमाने पर संपर्क आता है. अब उनकी ही कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से स्वास्थ विभाग में खलबली मची है. पिछले 7 दिनों में किन किन से संपर्क हुआ था. इसकी जानकारी निकालने में स्वास्थ प्रशासन जुटा हुआ है. 

चंद्रपुर कोरोना अपडेट 
– 944 जिले में कुल कोरोना बाधित

– 46 आज मिले हुए बाधित     

– 561 मरिजों को छुट्टी

– 375 एक्टिव मरिज

– 36386 लोगों के लिए सैम्पल 

– 34872 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव 

– 988 लोग इंन्स्टीटयुशनल क्वारन्टाईन में 

– 92222 लोग बाहर से आए

– 1384 लोगो पर निगरानी

– 90838 लोगों ने पुरा किया क्वारन्टाईन