चंद्रपुर मनपा दो दिन के लिए सील, इमारत में सैनिटायझरींग व कर्मीयों की जांच

Loading

चंद्रपुर. चंद्रपुर शहर मनपा में उपायुक्त का पीए कोरोना पाजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में खलबली मच गयी. मनपा में कोरोना बाधितों के धोके को ध्यान में रखते हुए ऐतिहयात के तौर पर मनपा आयुक्त ने मंगलवार से दो दिन के लिए मनपा को सील कर दिया है. मनपा के सभी विभागों के कार्यालय को सैनिटायजर करने की प्रक्रिया चल रही है. विभाग के सभी अधिकारी व कर्मीयों की जांच की जा रही है. आज बुधवार तक कुल 550 कर्मीयों की जंच की गयी. इसके लिए सौ के उपर स्वास्थ कर्मी कार्यरत है. मनपा में बुधवार को पुन: एक कर्मचारी का अहवाल पाजिटिव आने की बात कही जा रही है.  

चंद्रपुर शहर मनपा में कर विभाग का एक कर्मचारी बीस दिन पहले कोरोना बाधित सामने आया. उसके बार और एक कर्मचारी का अहवाल पाजिटिव पाया गया. मंगलवार को उपायुक्त का कंत्राटी पीए की रिपोर्ट पाजिटिव आने से खलबली मच गयी है. मनपा में दिनभर शहरवासीयों की भीड लगी रहती है. कार्यालय शुरू होने के पश्चात नागरिक विविध कार्य के लिए आते है. इसलिए आयुक्त राजेश मोहिते ने 2 दिन के लिए मनपा को सील ठोकने तथा सभी विभाग का सैनिटायजर व कर्मी की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार मंगलवार व बुधवार इन 2 दिन के लिए मनपा बंद रखी गयी. मंगलवार से सभी विभागों को सैनिटायजर व जांच का कार्य युध्दस्तर पर चल रहा है. बुधवार तक कुल 550 लोगों की जांच की गयी. शेष कर्मीयों की जांच का कार्य शुरू है. जांच के लिए स्वास्थ विभाग के करिबन 100 कर्मी कर्तव्य निभा रहे है.