Changed throughout the day, people playing sunny house decoration

Loading

चंद्रपुर. अरब सागर में उठे तूफान का प्रभाव गुरुवार को जिले में बना रहा. बुधवार की शाम जोरदार बारिश के पश्चात गुरुवार को बदली व धूप का खेल शुरू था. गुरुवार को दिनभर ठंडी हवा चलती रही. सुबह 9 बजे जिले में बदरीला मौसम बना. उसके पश्चात दिनभर बादल व धूप की आंखमिचौली चलती रही. जिले में बारिश ने दस्तक देने से कई लोग घर की छत के कवेलू की दुरुस्ती के कार्य में जुट गए हैं. बारिश के चलते नाली से रिसाव होने वाला पानी उससे बाहर होकर बह रहा है. कई वार्डों में गुरुवार को नाली की सफाई का कार्य सुबह से चलता रहा.

विदर्भ में फिर भी सबसे गर्म
मनपा ने पिछले कुछ दिनों से मानसून पूर्व तैयारी शुरू की है. बारिश के पश्चात नागरिकों ने कपाट में रखे छाते व रेनकोट बाहर निकाले. गुरुवार को चंद्रपुर जिले का तापमान 34.8 डिसे रहा. जो विदर्भ में सबसे अधिक था. हालांकि लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. अकोला जिले का तापमान 30.7 डिसे, अमरावती 27.0 डिसे, बुलढाना 30.6 डिसे, चंद्रपुर 34.8 डिसे, गड़चिरोली 34.4 डिसे, गोंदिया 32.2 डिसे, नागपुर 29.9 डिसे, वर्धा 30.2 डिसे, वाशिम 32.0 डिसे और यवतमाल जिले का तापमान 31.5 डिसे रहा.