Corona Logo
File Photo

  • 195 नए पाजिटिव, 3 बाधितों की मृत्यु

Loading

चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटो में 247 बाधितों ने कोरोनामुक्त हो गए है. अबतक 10 हजार 701 बाधितो ने कोरोना पर जीत हासिल की है. जिससे जिले में कोरोनामुक्ति का ग्राफ तेजी से बढ रहा है. तो जिले में 24 घंटों में 3 बाधितों की मृत्यु हुई है. 195 नए बाधित पाजिटिव पाए गए.  

मंगलवार को मृत नागरिकों में चंद्रपुर शहर के इंदिरानगर निवासी 60 वर्षिय व 65 वर्षिय पुरुष, स्वावलंबी नगर निवासी 45 वर्षिय महिला का समावेश है. जिले में अबतक 208 बाधितों की मृत्यु हुई है. जिसमें चंद्रपुर जिले के 197, तेलंगाणा 1, बुलढाना 1, गडचिरोली 3, यवतमाल 5, व भंडारा के 1 व्यक्ति का समावेश है. 

नए पाजिटिव मिले 195 बाधितों समेत अबतक कुल बाधितों की संख्या 13 हजार 807 पर पहुच गयी है. फिलहाल 2 हजार 898 बाधितों पर उपचार चल रहा है. जिले में अबतक 1 लाख 10 हजार 955 नमुनों की जांच की गयी जिनमें से 95 हजार 669 नमुने निगेटिव पाए गए. 

बाधितो में 113 पुरुष व 82 महिलाओं का समावेश 

जिले में 24 घंटे में सामने आए 195 बाधितों में 113 पुरुष व 82 महिलाओं  का समावेश है. चंद्रपुर शहर व परिसर के 76, पोंभुर्णा तहसील के 15, बल्लारपुर तहसील के 6, चिमुर तहसील के 5, मुल तहसील के 10, कोरपना तहसील के 10, ब्रम्हपुरी तहसील के 6, वरोरा तहसील के 8,  भद्रावती तहसील के 20, सावली तहसील के 1, सिंदेवाही तहसील के 10, राजुरा तहसील के 13, गोंडपिपरी तहसील के 3, नागभीड तहसील के 9, गडचिरोली के 2 तो वणी-यवतमाल के 1 ऐसे कुल 195 बाधित सामने आए है.