Tiger Attack in Sindewahi

Loading

सिंदेवाही. तहसील के जामसाला (जुना) निवासी चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हास्पिटल में दाखिल किया गया है। बुधवार की सुबह 11.30 बजे ग्राम निवासी चरवाहा रविंद्र जोगुजी रंदिये (40) अपने मवेशियों को लेकर पास के जंगल में चराने गया था। वहां पर दबिश देकर बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

रविंद्र ने प्रतिकार और शोर शराबा किया जिससे बाघ जंगल में भाग गया। सूचना के आधार पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और रविंद्र को उपचार के लिए हास्पिटल ले गऐ। वनविभाग ने ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की है।

सिंदेवाही तहसील की सीमा ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प से सटी होने की वजह से अनेकों बार हिंसक जानवर गांव के आस पास तक आ जाते है। विशेष रुप से ग्रीष्मकाल के दिनों में जब जंगल के जलस्त्रोत सूख जाते हैइस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। किंतु इन दिनों भी घटना होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है।