Demand to waive the electricity bill of lockdown period

मार्च महीने से देश भर में कोरोना संक्रमण की शुरुवात हुई और देश में बिकट परिस्थिति निर्माण हुई।

Loading

  • भाजपा ने बिजली बिलों की होली जला की सरकार की खिलाफत

ब्रम्हपुरी/सिंदेवाही. मार्च महीने से देश भर में कोरोना संक्रमण की शुरुवात हुई और देश में बिकट परिस्थिति निर्माण हुई। इसके बाद से देश भर में लॉकडाउन किया गया। जिससे सभी उद्योग धंधे, कल, कारखाने ठप पड गये और लोगों पर भूखे रहने की नौबत आ गई। इस बीच राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने एकमुस्त तीन महीने का बिल भेज उपभोक्ताओं की कमर तोड दी। किंतु सरकार बिजली बिल माफ करने की बजाय जबरन वसूली कर रही है इसके खिलाफ आज सोमवार को भाजपा ने आंदोलन कर बिजली बिलों की होली जलाई। 

ब्रम्हपुरी में पूर्व विधायक प्रा. अतुल देशकर के मार्गदर्शन में बिजली बिलों की होली जलाकर आंदोलन किया। भाजपा शिष्टमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन प्रेषित किया। इस अवसर पर जिप सदस्य, भाजपा महामंत्री कृष्णा सहारे, पंस सभापति प्रा. रामलाल दोनाडकर, महिला तहसील अध्यक्ष वंदना शेंडे, मनोज वठे, अरविंद नंदुरकर, नामदेव लांजेवार, स्वप्निल अलगदेवे, प्रा. अरुण शेंडे, सदाशिव ठाकरे, साकेत भानारकर, यशवंत आंबोरकर, मनीष मानापुरे, ज्ञानेश्वर दिवटे, राजेश्वर मगरे, अमित रोकडे, विनायक दुपारे, राजेश्वर शिउरकर, विलास उरकुडे आदि उपस्थित थे।

सिंदेवाही के शिवाजी चौक में जलाये बिल

सिंदेवाही के शिवाजी चौक के आंदोलन में जिप के समाज कल्याण सभापति नागराज गेडाम, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बोरकर, पंस सभापति मंदा बालबुध्दे, पूर्व नगराध्यक्ष मोहिनी गेडाम, रितेश अलमस्त, रणधीर दुपारे, पार्षद हितेश सूचक, दिवाकर पुस्तोडे, शालिनी बोरकर, अंजली बल्लेवार, किशोर भरडकर, अमोल सिध्दमशेट्टीवार, हार्दिक सूचक, रोशन सहारे, राहुल कावले आदि उपस्थित थे।