Paddy
File Photo

जि.प. सदस्य प्रा. राजेश कांबली के हाथों उद्घाटित कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष प्रभाकर सेलोकर ने की।

Loading

चंद्रपुर. पिंपलगांव सेवा सहकारी संस्था द्वारा ब्रम्हपुरी तहसील के सावलगांव में सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्यपर धान खरीदी की शुरुआत की गई। जि.प. सदस्य प्रा. राजेश कांबली के हाथों उद्घाटित कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष प्रभाकर सेलोकर ने की।

प्रमुख रूप से जि.प. सदस्य प्रमोद चिमूरकर, जि.प. सदस्य स्मिता पारधी, तहसील कांग्रेस अध्यक्ष खेमराज तिडके, पं.स. सदस्या सुनंदा ढोरे, पुष्पलता बुराडे, मुरलीधर बगमारे, महादेव बगमारे, केशव भुते, राजेश तलमले, सुनील धांडे, उमेश धोटे, ठेंगरे, दौलत गुरनुले, सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष बैजनाथ बगमारे, सोमेश्वर उपासे आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर पिंपलगांव सेवा सहकारी संस्था की ओर से तहसील संजय गांधी निराधार योजना के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रभाकर सेलोकर, सदस्य खेमराज तिडके, उमेश धोटे का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया।

समर्थन मूल्य धान्य खरीदी केन्द्र पर धान विक्री के लिए पिंपलगाव (भो.), सोंद्री, सुरबोडी, चिखलगांव , लाडज, हरदोली, चिंचोली , सावलगांव , सोनेगांव , खांब तलोधी के किसानों को लाभ मिलेगा।