Sudhir Mungantiwar
File Pic

Loading

चंद्रपुर: केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वावलंबी भारत पैकेज अंतर्गत कृषि और किसानों के लिए महत्वनूर्ण नर्णिय लिए जाने पर पूर्व वत्तिमंत्री विधा. सुधीर मुनगंटीवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल का आभार जताया.

स्वावलंबी भारत पैकेज अंतर्गत कृषि और किसानों के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मोदी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण नर्णिय लिया है. इसमें प्रमुखता से किसान अपना उत्पादन कही बेच सकते है और अधिक लाभ देनेवालों को अपनी वस्तू बेचने की स्वतंत्रता उन्हें मिली है.भारत वन नेशन इस नर्णिय के माध्यम से वन मार्केट की दिशा में यह आगे बढेगे.

इसके लिए कानून बनाया जाएगा. अधिक राशि का आश्वासन देने का नर्णिय लिया है. कोई भी नर्यिातक हो, कोई भी प्रोसेसर हो, कोई भी अन्य पदार्थ के उत्पादक हो ऐसे सभी को परस्पर करार अनुसार कृषि माल वक्रिी करने की अनुमति है. इसके चलते आपूर्ति की श्रृंखला तैयार होगी. भारत में पहली बार इस तरह का नर्णिय लिया है. यह नर्णिय  कृषि और किसानों के हित का है. इसके माध्यम से कृषि व्यवस्था अधिक मजबूत होने में मदद होगी. ऐसा मुनगंटीवार का कहना है.