शराब तस्करी: 3.80 लाख का माल जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

Loading

ब्रम्हपुरी. एसडीपीओ कार्यालय और स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने दो अलग अलग कार्यवाही में शराब समेत 3.80 लाख का माल जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार के तडके और दोपहर में की है।

गुप्त सूचना के आधार पर थानेदार खाडे एवं एसडीपीओ मिलिंद शिंदे, डीबी पथक के पुलिस हवलदार खोब्रागडे, मुकेश, योगेश, अजय नागोसे, अजय कटाईत, एसडीपीओ आफिस के हवलदार नैताम, विशाल, विशाल आदि ने कहालीगांव टी पाईन्ट पर एक कार से देशी शराब की 8 पेटी जब्त कर कार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.

8  पेटी देशी शराब 800 नग जिसकी कीमत 80 हजार, मारूति झेन क्र. एमएच 31 एच 2808 जिसकी कीमत 1.30 लाख रूपये कुल दो लाख दस हजार का माल जब्त कर मनोज मिसार (28) , गणेश सोनदवले (23)  को गिरफ्तार किया है।

दूसरी एक अन्य घटना में गुप्त सूचना के आधार पर ब्रम्हपुरी पुलिस एवं डीबी पथक ने तोरगांव गांव में नागमंदिर के पास टी पाईन्ट पर नाकाबंदी कर दो मोटरसाइकिल से शराब तस्करी को रंगेहाथ धर दबोचा। आरोपियों के पास कुल 1.70 लाख का माल जब्त किया गया।

एक मोटरसाइकिल से 3 पेटी देशी शराब,दूसरी बाईक पर ओसी ब्ल्यू विदेशी शराब की एक पेटी पायी गई। इसमें देशी शराब 300 नग जिसकी कीमत 30 हजार, एक पेटी ओसी ब्ल्यू शराब 48 नग कुल 20 हजार रूपये, मोटरसाइकिल क्र एमएच 34 बीएच 4282 जिसकी कीमत 75 हजार, मोटरसाइकिल क्र. एमएच 36 एएम 5190 जिसकी कीमत 45 हजार कुल   एक लाख 70 हजार रूपये का माल जब्त किया गया. इस मामले में आरोपी वैभव वेलथरे 21  और महेश कांबली 23  को गिरफ्तार किया गया है.

इस प्रकार पुलिस ने दो कार्रवाई में 3.80 लाख का माल जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।