politics
File Photo

  • आंदोलनकारियों को न्याय दे पूर्व विधायक चटप की मांग

Loading

चंद्रपुर. स्थायी नौकरी की मांग के लिए सीटीपीएस के 2 महिला समेत 7 प्रकल्प पीडित चिमनी पर चढकर आंदोलन कर रहे है। आंदोलन का आज 8 वां दिन है। इसके बावजूद कोई हल नहीं निकला है। पूर्व विधायक अधि. वामनराव चटप ने आंदोलनकारियों को न्याय देने की मांग मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री से की है.

 इसके पूर्व अधि. चटप ने मेल भेजकर मांग की थी। प्रकल्प पीडित सीटीपीएस की चिमनी पर चढकर आंदोलन कर रहे है। सीटीपीएस के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई। कुछ प्रकल्प पीडितों को नौकरी में समाविष्ट किया गया। किंतु अब भी राज्य के 1170 और जिले के 652 प्रकल्प पीडितों  नौकरी से वंचित है. इन लोगों को नौकरी में समाविष्ट करने प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त रखी जा रही है। इसलिए प्रकल्प पीडितों को बिना शर्त सरल सेवा भरती के तहत नौकरी में समाविष्ट करने की अपील अधि. चटप ने मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री से की है.