पानी के लिए तरस रहा दसरा वार्ड, शिकायत के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान

    Loading

    सिंदेवाही. शहर के प्रभाग-12 और 17 दसरा वार्ड के कुछ हिस्से की पाइप लाइन चोक होने की वजह से वर्षों से परिसर के निवासी पेयजल से वंचित है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए परिसर के नागरिकों को दूसरे नल से अपनी जरूरतें पूरी करनी पड़ रही है.

    10 वर्षों से नहीं हो रही आपूर्ति

    वार्ड के कुछ हिस्सों के निवासियों के घरों में नल है. किंतु पिछले 10 वर्षों से उनके नलों में पानी नहीं आ रहा है. इसकी शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए अब शिवसेना ने कमर कस ली है. परिसर के निवासियों ने नगर पंचायत, तहसील कार्यालय, पुलिस विभाग को ज्ञापन देकर इस समस्या की ओर ध्यानाकर्षण किया है. किंतु कोई हल नहीं निकला है.

    इसलिए तुरंत समस्या हल नहीं करने पर शिवसेना की ओर से आंदोलन की चेतावनी तहसीलदार को दिन ज्ञापन में दी गई. ज्ञापन सौंपने वालों में ब्रम्हपुरी क्षेत्र के युवासेना अध्यक्ष आशीष चीन तलवार, शिवसेना तहसील प्रमुख देवेंद्र मंडलवार, युवा सेना प्रमुख पंकज नन्यवार, शहर प्रमुख प्रीतम नागोसे, विशाल लोखंडे, रवि सगराम, श्याम गंडईत, नवाब शेख, वैभव मडावी, प्रतीक जायसवाल आदि का समावेश था.