ब्रम्हपुरी में रहा अभूतपूर्व कर्फ्यू, सड़कों पर छायी रही वीरानी

  • लोग घरों में रहे दुबके
  • नगर पालिका ने किया परिसरों को सैनिटाईज

Loading

ब्रम्हपुरी. शहर एवं तहसील में कोरोना मरीजों की लगातार बढती संख्या और बाहरी लोगों द्वारा क्वारंटाईन नियमों का सरासर उल्लंघन करता देख जिला प्रशासन ने ब्रम्हपुरी शहर एवं तहसील में आज से लेकर तीन जुलाई तक सख्ती का लॉकडाऊन लगाने का असर शहर में दिखा. शहर में आज अभूतपूर्व कर्फ्यू का नजारा देखने को मिला. शहर के मार्केट क्षेत्र से लेकर मुहल्ले की गलियां तक सूनी पड़ी हुई थी. लोगों ने कोरोना डर के मारे घरों में रहना बेहतर समझा. नगर पालिका प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट झोन वाले क्षेत्रों से लेकर प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाईज किया  गया.

सख्ती के लॉकडाऊन में अस्पताल, मेडिकल, सरकारी कार्यालयों के अलावा सभी प्रतष्ठिान आदि को बंद रखने के आदेश दिए गए है. इसके चलते सभी जगह वीरानी छायी हुई थी. अस्पतालों में भी लोगों की संख्या कम ही नजर आयी. वाहन तक नहीं चल रहे थे.पूरे एक माह बाद एक बार फिर ब्रम्हपुरी वासियों ने लॉकडाऊन का अनुभव किया. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की स्थिति थी.ग्रामीण ग्रामों के चौपालों पर बतियाते हुए नजर आये. किसान खेतों में पहुंचे. कोरोना फैलने के खतरे ने सभी को दहशत में डाल रखा है.