Villagers carrying traffic on their palm

इस मार्ग पर जानलेवा गड्ढे होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर लेकर आवागमन करना पडता है।

Loading

  • पिपरी-भद्रावती मार्ग पर जानलेवा गड्ढे

चंद्रपुर. भारत एक कृषिप्रधान देश है और देश गांवों में बसता है। किंतु भद्रावती तहसील के पिपरी-ढोरवास और ढोरवासा-भद्रावती मार्ग की हालत आज बद्तर हो चुकी है। इस मार्ग पर जानलेवा गड्ढे होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर लेकर आवागमन करना पडता है। मार्ग पर पडे गढ्ढों की वजह से निजी और सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से ठप पड गया है। मार्ग की हालत इतनी खराब है कि किसी आपातकाल में एम्बुलेंस तक को लाने के लिए भारी मशक्कत करनी पडती है।

इस ओर जनप्रतिनिधि और लोकनिर्माण विभाग से परिसर के नागरिकों ने शिकायत की  किंतु आज तक ध्यान नहीं दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर मनसे पार्षद सचिन भोयर नागरिकों के साथ तकनीक इंजीनियर देशमुख के पास पहुंचे और उन्हे समस्या की गंभीरता से अवगत करा सप्ताह भर में समस्या का हल न निकलाने की अपील की है। मांग पूरी न होने पर जनआंदोलन की चेतावनी दी है।