गोसीखुर्द बांध के 11 गेट से छोड़ा जा रहा पानी

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बरसात और अन्य बांधों का जलस्तर बढने से बांधों का पानी भंडारा जिले के पवनी स्थित गोसीखुर्द बांध में आ रहा है।

Loading

चंद्रपुर. मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बरसात और अन्य बांधों का जलस्तर बढने से  बांधों का पानी भंडारा जिले के पवनी स्थित गोसीखुर्द बांध में आ रहा है। जिसके चलते गोसीखुर्द जलस्तर बढ जाने की वजह से आज दोपहर 12 बजे 11 गेट से 0.50 मीटर खोल दिये गये है। जिसकी वजह से बांध से 160 क्यूसेक्स पानी छोड जा रहा है।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में लगातार बरसात हो रही इसके अलावा अन्य बांधों से पानी छोडा जा रहा है। यह पानी गोसीखुर्द बांध में जमा होने से गोसीखुर्द में लगातार पानी बढ रहा है। जिसके चलते गुरुवार की शाम 6 बजे बांध के कुल 33 में से 27 गेट 0.50 मीटर खोलने पडे थे। किंतु बांध का जलस्तर कुछ कम होने के पश्चात रात 9 बजे 6 गेट बंद कर 21 गेट से पानी छोडा जा रहा था। किंतु आज दोपहर 12 बजे और 10 गेट बंद कर महज 11 गेट से पानी छोडा जा रहा है। बांध का जलस्तर सामान्य हो जाने पर बांध का पानी छोडना बंद कर दिया जाएगा।