Water Tanker

  • 4 गांवों में टैंकर से जलापूर्ति

Loading

गोंडपिपरी. मार्ग निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन फूटने से 4 गांव की जलापूर्ति ठप पड़ गई है. इससे 4 गांव में जलसंकट की स्थिति निर्माण होने से गुरबक्षाणी कंपनी ने चारों गांव में टैंकर से जलापूर्ति शुरू की है. किरमिरी-हिवरा-पोड़सा मार्ग का काम गुरबक्षानी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. काम के दौरान चेकबापुर जलापूर्ति योजना की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होकर फूट गई. इससे कुडेनांदगांव, चेकनांदगांव, हेटीनांदगांव, टोलेनांदगांव की जलापूर्ति ठप पड़ गई है.

चारों गांव में नैसर्गिक जलापूर्ति के स्रोत उपलब्ध नहीं है. चारों गांवों में भीषण जलसंकट की समस्या आ गई है. इसकी सूचना मिलने पर कंपनी के व्यवस्थापक नागेश ठाकरे ने गांव में ट्रैंकर भेजकर जलापूर्ति शुरू की. क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू है. जल्द ही जलापूर्ति सुचारू होने का दावा ठाकरे ने किया.