schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 2875 नए लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस महामारी (Corona) से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,45,247 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य में सोमवार को 499 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1745 लोगों ने घरों में पृथक-वास में रहने की अवधि को पूरा किया है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि आज संक्रमण के 2875 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 224, दुर्ग से 163, राजनांदगांव से 196, बालोद से 113, बेमेतरा से 32, कबीरधाम से 91, धमतरी से 74, बलौदाबाजार से 63, महासमुंद से 75, गरियाबंद से 34, बिलासपुर से 131, रायगढ़ से 229, कोरबा से 201, जांजगीर—चांपा से 322, मुंगेली से 36, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से 18, सरगुजा से 78, कोरिया से 48, सूरजपुर से 85, बलरामपुर से 38, जशपुर से 40, बस्तर से 143, कोंडागांव से 85, दंतेवाड़ा से 55, सुकमा से 91, कांकेर से 93, नारायणपुर से 36, बीजापुर से 80 तथा अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,45,247 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 1,16,540 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 27,421 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 1286 लोगों की मौत हुई है।