Pic Credit: hardik pandya/Twitter
Pic Credit: hardik pandya/Twitter

    Loading

    भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंदर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे ODI सीरीज (India Vs England ODI Series) में अपना कमाल दिखाते नज़र आ रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी से उनका फैंस काफी खुश हैं। वह अक्सर अपनी बल्लेबाज़ी (Hardik Pandya Batting) से आलोचना करने वालों का मुंह बंद कर देते हैं। वह जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ (Hardik Personal Life) को लेकर भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। आज हम आपको उनके पहले मैच (Debut match) का किस्सा बताने जा रहे हैं, जो खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था।

    टीम इंडिया के सबसे सफल और कप्तान कूल के नाम से प्रसिद्ध महेंद्र सिंह धोनी जब टीम इंडिया के कप्तान थे, तब हार्दिक ने अपना पहले डेब्यू मैच खेला था। इस पर उन्होंने बताया कि उनके डेब्यू मैच में धोनी उनपर थोड़े से नाराज़ हो गए थे। इंटरव्यू के दौरान एंकर ने हार्दिक से पूछा -आपका पहला मैच किस स्टेडियम में था, ब्रिसबेन या सिडनी ? हार्दिक ने तुरंत जवाब दिया- एडिलेड।

    हार्दिक अपने पहले मैच के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, जब वह सबसे मिले तब उन्होंने सबको हैलो कहा। उन्होंने अपने पहले ओवर में पांच वाइड दे डाली थी और इसी वजह से 21 रन ठुक चुके थे। इस पर उनके दिमाग में बस एक ही ख्याल आ रहा था कि अब उनका करियर खत्म। इसके बाद माही ने हार्दिक को कहा, ‘आजा दूसरा ओवर डालना है। वो गलती तूने आखिरी बार की, ये याद रख।” जिसके बाद हार्दिक कहते हैं कि उन्हें तब पता चला धोनी भाई को क्यों लीजेंड कहा जाता है।