आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने मौरिस, गौतम 9.25 और शाहरूख 5.25 करोड़ रूपये में बिके

    Loading

    चेन्नई: दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) आल राउंडर क्रिस मौरिस (All Rounder Chris Morris) गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) (आईपीएल) नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये जिन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी जैसे कर्नाटक (Karnataka) के कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gautam) ने भी यहां बड़ी राशि में बिककर सुर्खियां बटोरीं। अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला हो) स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 9.25 करोड़ रूपये की रिकार्ड राशि में खरीदा। 32 साल का यह क्रिकेटर अभी इंग्लैंड (England) के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के लिये बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के साथ है।

    तमिलनाडु (Tamilnadu) के शाहरूख खान (Shaharukh Khan) (जिनका नाम बालीवुड सुपरस्टार के नाम पर है) को उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये से 51 गुना ज्यादा की राशि 5.25 करोड़ रूपये में खरीदा गया। शाहरूख हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (Mushtak Ali Trophy) में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल के नियमित खिलाड़ी गौतम को रिलीज किया था। चेन्नई की टीम ने इंग्लैंड के मोईन अली (Moin Ali) को खरीदने के बाद उन्हें खरीदा जो उनके दूसरे ऑफ स्पिनर होंगे। इतनी बड़ी राशि से गौतम आईपीएल इतिहास में सबसे मंहगे बिकने वाले ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी बन गये। उनका आधार मूल्य भी 20 लाख रूपये था।

    मौरिस से पहले एक और आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ रूपये की राशि हासिल करने में सफल रहे जिनकी बोली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीती। हालांकि मैक्सवेल का इस टी20 लीग में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है। पंजाब किंग्स के पास नीलामी से पहले आठों टीमों में सबसे ज्यादा राशि थी, उसने गेंदबाजी विभाग की कमी को भरने के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रूपये में खरीदा। 24 साल के इस खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के लिये दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मेच खेले हैं। वह हाल में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे।

    पंजाब ने एक अन्य आस्ट्रेलियाई ‘अनकैप्ड’ तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को खरीदने में आठ करोड़ रूपये खर्च किये। इस 24 साल के खिलाड़ी ने 34 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43 विकेट चटकाये हैं। मौरिस का आधार मूल्य 75 लाख रूपये का था और उनके लिये चार टीमों ने बोली लगायी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच उन्हें लेने के लिये बोली लगती रही। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने रिकार्ड बोली में उन्हें खरीद लिया जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गये और इस तरह उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2015 में 16 करोड़ रूपये में खरीदा था।

    हालांकि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ही रहेंगे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 17 करोड़ रूपये में रिटेन (टीम में बरकरार रखना) किया था। मौरिस ने 70 आईपीएल मैचों में 23.95 के औसत से 551 रन बनाये हैं और 80 विकेट चटकाये हैं।

    राजस्थान रॉयल्स के मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लूच मैक्रम ने मौरिस को खरीदने के बारे में कहा, ‘‘हमने नीलामी से पहले ही क्रिस से बात की थी और उसकी पूर्ण मेडिकल समीक्षा करायी थी। वह अभी दक्षिण अफ्रीका में ‘बायो-बबल’ में हैं और उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलना है। ” उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं और वह उन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस राशि के अनुरूप हैं। हमने अपनी टीम को फिर से संतुलित कर लिया है, वह हमारे लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। वह खेल के सभी चरणों में बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह बल्ले से भी हमें मैच जिता सकते हैं। ”

    इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैक्सवेल पर बोली लगाने की शुरूआत की लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उन्हें लेने की होड़ लग गयी। जिसके बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने 1.96 मिलियन डॉलर की बोली में उन्हें खरीदा।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा, ‘‘हम एक ‘एक्स-फैक्टर’ वाला खिलाड़ी चाहते थे और मैक्सवेल को खरीदकर खुश हैं। ” पंजाब किंग्स ने पिछली नीलामी में मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन 2020 चरण के बाद इस 32 साल के खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था जिन्होंने 13 मैचों में 15.42 के औसत से केवल 108 रन बनाये थे। मैक्सवेल ने 82 आईपीएल मैचों में 22.13 के औसत से 1505 रन बनाये हैं। इंग्लैंड के आल राउंडर मोईन अली भी काफी अच्छी खासी कीमत पर बिके जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सात करोड़ में खरीदा। मैक्सवेल और मोईन दोनों का बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था।

    अली ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘सीएसके के लिये खेलने के लिये बेहद उत्साहित हूं। उनके काफी प्रशंसक हैं और मैं उनसे मिलने को बेकररार हूं। मैं धोनी के नेतृत्व में खेलने का इंतजार नहीं कर सकता। मेरे साथी सैम कुरेन भी वहां हैं। मेरा दिन बन गया, मेरा साल भी। ” बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ रूपये में लिया। वह पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे क्योंकि उन पर भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण प्रतिबंध लगा हुआ था।

    आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नील भी अच्छी कीमत में बिके जबकि उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रूपये का ही था। उन्हें मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ की बोल में हासिल किया। वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 2.20 करोड़ रूपये में खरीद लिया जो उनके आधार मूल्य से सिर्फ 20 लाख रूपये ही ज्यादा था। राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज किया था।

    पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को 1.5 करोड़ रूपये के आधार मूल्य में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को 3.2 करोड़ रूपये की राशि में लिया जो उनके आधार मूल्य 50 लाख रूपये से छह गुना था। जो खिलाड़ी अभी नहीं बिक सके हैं उनमें हरभजन सिंह, हनुमा विहारी, करूण नायर, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, आदिल राशिद, केदार जाधव और आरोन फिंच शामिल हैं।