न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने की टीम की घोषणा, इन 4 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू

    Loading

    -विनय कुमार

     17 अक्टूबर से शुरू हो रहे ‘ICC T20 WORLD CUP, 2021’ से पहले न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम एशिया के देशों का दौरा कर रही है। इन दौरों में न्यूजीलैंड पहले तो बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज ( NZ vs BAN T20 SERIES, 2021) खेल रही है। इस सीरीज की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की वनडे (ODI Series NZ vs PAK, 2021) और 5 मैचों की T20I सीरीज (NZ vs PAK T20 Series, 2021) खेलने पाकिस्तान पहुंचेगी।

    इस द्विपक्षीय सीरीज में पहली तीन वनडे मैचों की सीरीज रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में (Rawalpindi Cricket Stadium, Pakistan) 17, 19 और 21 सितंबर को खेला जाएगा। ODI Series के बाद 5 मैचों की T20 सीरीज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में (Gaddafi Cricket Stadium, Lahore) खेली जाएगी। इस Bilateral Series को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूज़ीलैडकी क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (ODI SERIES NZ vs PAK, 2021) के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

    PCB की तरफ से जो 20 सदस्यों की तीमनका एलान लिया गया है, उसमें पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट 4 युवा खिलाड़ियों को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने का मौका दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे un 4 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- मोहम्मद हैरिस (Mohammed Harris), मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammed Wasim Junior), शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) और जाहिद महमूद (Jahid Mehmood)।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज (Pakistan West Indies Tour) दौरे के बाद पहली बार मैदान में नजर आएगी। वेस्ट इंडीज के दौरे में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी से समाप्त हुई थी। उसके बाद T20 सीरीज में भी  सीरीज 1-1 की बराबरी रही थी। हालांकि T20 की सीरीज 5 मैचों की थी, लेकिन आखिरी के 3 मैच कोरोना की भयानक जानलेवा लहर के कारण रद्द कर दिए गए थे।

    क्रिकेट का इतिहास बताता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (PAK vs ENG ODI SERIES, 2021) खेली थी, जिसमें बेन स्टोक्स (Ben Stokes Captain England Cricket Team) की कप्तानी में इंग्लैंड की B टीम ने पाकिस्तान का 3-0 सूपड़ा साफ कर दिया था।

    गौरतलब है कि, इस साल के इंग्लैंड दौरे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे शोएब मकसूद, आगा सलमान (Agha Salman), सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammed Hasnain) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित  वनडे सीरीज वाली टीम में जगह नहीं दी गई है।

    शोएब मकसूद, मोहम्मद हसनैन और सरफराज अहमद को पिछले वेस्ट इंडीज (West Indies Tour) दौरे में ज़रूर शामिल किया गया था, लेकिन, ‘ICC T20 WORLD CUP, 2021’ के मद्देनजर ‘Pakistan Cricket Board’ (PCB) ने युवा खिलाड़ियों पर दांव चलने का निर्णय लिया है।

    आपको याद दिला दें कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरा की समाप्ति के एक दिन बाद 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। खास बात ये है कि न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पहली बार पाकिस्तान की जमीन पर सीरीज खेलेगी। खेलेप्रेमियों के लिए खबर ये है कि PCB ने स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शकों के आने कीइजाज़त दी है।

    उस हिसाब से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के मैचों में 4500 दर्शक स्टेडियम में आ सकेंगे और करीब 5500 दर्शक 25, 26 और 29 सितंबर के साथ 1 और 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले T20 मैचों की सीरीज में स्टेडियम आ सकेंगे। ये एहतियात कोरोना महामारी के मद्देनजर बरती जा रही है। 

    PAK vs NZ ODI के लिए पाकिस्तान की टीम:

    बाबर आजम (Babar Azam Captain), फखर जमान (Fakhar Zaman), इमाम-उल-हक (Imam Ul Haq), अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafiq), सऊद शकील, खुशदिल शाह (Khushdil Shah), मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan Wicket-keeper), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (Shadab Khan), मोहम्मद वसीम, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर , जाहिद महमूद, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), हसन अली (Hasan Ali), रऊफ, हसनैन अली (Hasnain Ali), शाहबाज़ दहानी (Shadab Dahani)।