Umar Gul announced his retirement from all formats of cricket

Loading

-विनय कुमार.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिक्रेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 साल के उमर गुल एबी क्रिक्रेट कोचिंग में में जाना चाहते हैं। उमर गुल पाकिस्तान क्रिक्रेट के एक सफल गेंदबाज माने जाते हैं, जिन्होंने 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 मैच पाकिस्तान के लिए खेले हैं। 2009 में टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) में पाकिस्तानी टीम में शामिल थे। 

नेशनल T20 CUP आख़िरी टूर्नामेंट

गेंदबाज के तौर पर उमर गुल के लिए ‘नेशनल टी20 कप’ आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसी महीने यानी 30 सितंबर से मुल्तान और रावलपिडीं में ‘नेशनल टी20 कप’ टूर्नामेंट शुरू हो रहा है, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। होग। इस टूर्नामेंट में उमर गुल ‘बलूचिस्तान फर्स्ट इलेवन’ की टीम में होंगे। उमर गुल ने अपने प्रफेशनल करियर को आगे बढ़ाने के मद्देनजर संन्यास का फैसला किया।

उमर गुल के नाम 400 अंतरर्राष्ट्रीय विकेट

2003 से 2016 तक के करियर में उमर गुल ने 400 अंतर्राष्ट्रीय विकेट झटके। टेस्ट मैचों में 163, वनडे में 179 और T20 में 85 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने आख़री अंतरराष्ट्रीय मैच 4 सितंबर 2016 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जो वनडे था।

इमरान फ़रहत भी छोड़ रहे क्रिक्रेट

उमर गुल के बाद खबर है कि सलामी बल्लेबाज़  इमरान फरहत भी आनेवाले डॉमेस्टिक सीरीज के बाद क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं। फरहत ने 2001 से 2013 के बीच पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट, 58 वनडे और 7 टी 20 मैच खेले हैं। 38 साल के धुरंधर बल्लेबाज़ फरहत ने कहा, “मैंने पिछले सीजन में कहा था कि यह मेरा आखिरी मैच होगा। मैं देखूंगा कि क्या मैं पूरे सीजन खेल सकता हूं। अगर मैं आनंद लेता रहूं तो हो सकता है।” अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, “मैंने अब कोचिंग में आने और युवाओं को सामने लाने का फैसला किया है।”