what-rahul-dravid-had-advised-cheteshwar-pujara-regarding-t20-cricket-csk-batsman-revealed

पुजारा 7 साल बाद आईपीएल (IPL) में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

    Loading

    नई दिल्ली. भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है। उन्होंने टेस्ट मैच में भारत के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं। वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं। हालांकि, उन्हें कभी सीमित ओवर क्रिकेट के खिलाड़ी के तौर पर नहीं देखा गया है। लेकिन इस साल कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    पुजारा 7 साल बाद आईपीएल (IPL) में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पुजारा को  50 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा है। वहीं, पुजारा (Cheteshwar Pujara) टी20 क्रिकेट में अपनी वापसी का पूरा श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को देते हैं। पुजारा का कहना है कि, द्रविड़ की सलाह से वह इस फॉर्मेट में वापसी कर सके हैं।

    आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू मे कहा कि, उन्हें पहले टी-20 खेलने को लेकर काफी चिंता होती थी। उन्हें लगता था कि, छोटे फॉर्मेट की वजह से उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन खराब न हो। इसी वजह से वह टी-20 क्रिकेट से दूर रहते थे। लेकिन, राहुल द्रविड़ की सलाह उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में वापसी की।

    पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आगे कहा, ‘क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में मुझे लगता था कि टी-20 क्रिकेट खेलता रहा तो, टेस्ट क्रिकेट भूल जाऊंगा। ऐसा लगता था कि टी-20 फॉर्मेट में खेलने के वजह से तकनीक न खराब हो जाए, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह सब अनुभव की बात है।’

    क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘अब ऐसा डर नहीं है, मैंने इतने सालों में एक बात सीखी। वो ये है कि, किसी भी खिलाड़ी को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए। अपनी ताकत पर फोकस करना चाहिए। इस तरह आप कभी अपने खेल से कभी दूर नहीं जा पाएंगे।

    पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुझे समझाया। उन्होंने कहा कि, बल्लेबाज का नैचरल खेल कहीं नहीं जाता है। भले ही बल्लेबाज कुछ और आक्रामक शॉट खेलना ही शुरू क्यों न कर दे। चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘जैसे जैसे समय बीतता गया मुझे समझ आ गया कि मेरी स्ट्रेंथ, मेरा नैचरल गेम कहीं नहीं जाने वाले, भले ही मैं अलग तरह के शॉट खेलना क्यों न शुरू कर दूं।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मैंने साल 2005-06 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। मैं करीब 15 साल से क्रिकेट  खेल रहा हूं। तो अब अगर मैं टी20 फॉर्मेट में खेलता हूं, तो मैं अपना टेस्ट क्रिकेट नहीं भूलूंगा।  मुझे टी20 से टेस्ट में स्विच करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।’

    पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पिछली बार आईपीएल में साल 2014 में दिखाई दिए थे। वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के की तरफ से खेले थे। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 30 आईपीएल मुकाबलों (Chetehswar Pujara in IPL) में 390 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 99.74 का रहा है।