corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से जूझ रही राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 12,651 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 319 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की दर घटकर 19.10 प्रतिशत हो गई, जोकि पिछले चार सप्ताह में सबसे कम है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने सोमवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।   

    कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट को जांच संख्या में कमी से जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को 66,234 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 16 अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर 19.10 हो गई है।  गौरतलब है कि दिल्ली में 17 अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण की दर लगातार 20 प्रतिशत से अधिक बनी हुई थी।

    अब कोरोना संक्रमण से कुल 19,663 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 12,31,297 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल, राजधानी में 85, 258 लोग उपचाराधीन हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 13,36,218 हो चुकी है। 

    जानकारी के लिए बता दें कि, देश की राजधानी में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है, जिसे केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की तरफ से चौथी बार बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान ही यहां पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है।

    सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से नीचे आ गया है जो 14 अप्रैल के बाद सबसे कम है। अब यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.1% पर आ गया है। मालूम हो कि 12 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नए मामले इतने कम आए हैं। 12 अप्रैल को 11,491 नए मामले सामने आए थे।