Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 81 नये मामले सामने आये तथा तीन और संक्रमितों की मृत्यु हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

    आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर में मामूली गिरावट हुई है जो बृहस्पतिवार को 0.12 प्रतिशत थी और आज 0.11 हो गयी। एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 93 मामले सामने आये थे और तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

    स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण से मृत्यु के कुल मामले अब 25,011 हो गये हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 79 मामले आए और चार मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को इस महामारी के 93 मामले आए और चार मरीजों की जान चली गई।(एजेंसी)