Masks and ventilation effective beyond social distance to prevent the spread of corona: research

    Loading

    नई दिल्ली: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। 

    दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को यह आंकड़ा 5,100 था।

    पिछले दिन 52,477 आरटी-पीसीआर परीक्षण और 37,724 रैपिड एंटीजन परीक्षण सहित कुल 90,202 परीक्षण किए गए थे। जिससे संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज रिकवर हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीजों का इलाज चल रहा है।

    वहीं, घरेलू आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 8,871 से बढ़कर बुधवार को 10,048 हो गई है, जबकि कंटेनमेंट जोन में एक दिन पहले से लेकर 3,298 की संख्या बढ़कर 3,708 हो गई है।