Arrested
प्रतिकारात्मक तस्वीर 

    Loading

    नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली पोलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बिच जफर कला में एनकाउंटर हुआ। भारत के बाहर विदेश रहने वाले कपिल सांगवान उर्फ़  नंदू गैंग के चार शूटरों के साथ हुए मुठभेड़ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गोलिया लगी। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि, “4 बदमाशों ने व्यापारी को रंगदारी न देने के चक्कर में मारने की साजिश बनाई थी। पुलिस को जब इस बात का पता चला तब पुलिस अलर्ट हो गयी। दिल्ली के नफजगढ़ इलाके के जफ़र कला में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाशों को फसाने के लिए जाल बिछाया था।”

    उन्होंने कहा, “जैसे ही बदमाश वहां पहुंचे देखते ही पुलिस के स्पेशल सेल ने गोलिबारी सुरु कर दी। उसमे तीन बदमाशों को गोली लग गई और एक को जगह  पर हो दबोचा गया।और उनके पास से हथियार जब्त कर लिए गया। यह सभी बदमाश भारत के बाहर विदेश में रहने वाले कपिल सांगवान के है। जो भारत के बाहर बैठकर यह गैंग चला रहा है।”