Kotak Mahindra Bank will give home loan at 6.75%

Loading

मुंबई. होम लोन (Home Loan) के इच्छुक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए निजी और सरकारी बैंकों में ब्याज दर कटौती की होड़ मची हुई है। अब कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 6.75% पर ही होम लोन देने की घोषणा की है.

कोटक महिंद्रा बैंक की यह होम लोन ब्याज दर बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम है। जबकि सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) 6.80% पर होम लोन दे रहा है। देश में 1600 शाखाओं वाले कोटक महिंद्रा बैंक ने बेहद सस्ती दरों पर होम लोन प्रदान करने के लिए एक डिजिटल (Digital) और सोशल मीडिया (Social Media) अभियान भी लांच किया है। जिसे ‘अनबिलिवेबली लो’ नाम दिया गया है। 

होम लोन की ब्याज दरें निचले स्तर पर

कोटक बैंक की ज्वाइंट प्रेसीडेंट एलिजाबेथ वेंकटरामन (Elizabeth Venkataraman) का कहना है कि कोविड महामारी के बाद लोग अब अधिक आरामदायक बड़ा घर खरीदना चाहते हैं, क्योंकि वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का प्रचलन बढ़ रहा है और इस समय होम लोन की ब्याज दरें ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर है। इसलिए लोग होम लोन लेकर बड़ा घर खरीदने पर जोर दे रहे हैं। लोगों के घर का सपना साकार करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक बेहद सस्ती दरों पर होम लोन दे रहा है।