Chhattisgarh Board exams result declared for 10th and 12th

Loading

रायपुर. आज सुबह 11 बजे 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा  के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का का इंतजार आज खत्म हो गया है। आज मंगलवार 23 जून को छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं ।

परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  CGBSE portal – cgbse.nic.in पर आज अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है देख सकते हैं। रिजल्ट कैसे देखें:

  • पहले आप CGBSE की ओफ़िशिअल वेबसाइट CGBSE portal – cgbse.nic.in पर लॉग इन करें
  • फिर आप ‘CGBSE 10th and 12th Result 2020’ पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तारीख आदि डालें
  • अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

आपको बता दें की कोरोना संक्रमण के चलते समस्त बोर्ड परीक्षाओं के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम अब विलंभ से आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष 2020 में 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में करीब सवा सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते ऐसा पहली बार होगा जब 10वीं बोर्ड परीक्षा में बच्चे वोकेशनल कोर्स के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ भूगोल विषय के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। विदित हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुछ पेपर रद्द कर दिया गए थे।