IBPS क्लर्क: ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करने जा रहा हैं। आइबीपीएस इस भर्ती के जरिए देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के खाली पड़े 12075 पदों को भरने जा

Loading

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करने जा रहा हैं। आइबीपीएस इस भर्ती के जरिए देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के खाली पड़े 12075 पदों को भरने जा रहा है।परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं। आवेदक आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 07, 08, 14 और 21 दिसंबर, 2019 को होने वाली है। 

ऐसे करें डाउनलोड- आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवार को लॉगइन करना होगा। डिटेल्स डालते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट भी ले लें। 

वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 26 नवंबर, 2019 से लेकर परीक्षा की अंतिम तारीख 08 दिसंबर, 2019 तक उपलब्ध रहेंगे। प्री परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) और रीजनिंग (Reasoning) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम पेपर में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा। एग्जाम पेपर सॉल्व करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट यानी एक घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को तीनों सेक्शन अलग-अलग पास करने होंगे।