CISCE Class 10th and 12th Exam

    Loading

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआईएससीई (CISCE) ने आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की नई तारीखों पर अंतिम निर्णय जून 2021 के पहले सप्ताह तक लिया जाएगा। इससे पहले सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं (Class 10) की परीक्षा इस साल रद्द कर दी गई। जबकि कक्षा 12वीं (Class 12) की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया।

    देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से पैर पसार रही है। देश में रोजाना दो लाख कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। जबकि 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इस कोरोना संकट के बीच आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा आयोजित करना काफी चुनौती भरा था। वहीं छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने इस साल होने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का अहम फैसला लिया। बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों पर अंतिम निर्णय जून 2021 महीने के पहले सप्ताह तक लेगा।

    बढ़ते कोरोना संकट के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार (Central Goverment) ने सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं (Class 10) की परीक्षा इस साल रद्द कर दी। जबकि कक्षा 12वीं (Class 12) की परीक्षाएं स्थगित कर दी। इसके अलावा कई राज्यों ने स्टेट बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी। 

    उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1185 लोगों की मौत हुई हैं।