मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे मोदी

Loading

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (Prime Minister Narendra Modi) को वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video-conferencing) के जरिये मैसूर विश्वविद्यालय (University of Mysore) के शताब्दी दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कर्नाटक के राज्यपाल और अन्य गणमान्य लोग विद्वत परिषद, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और अन्य अधिकारियों के साथ इस मौके पर छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ डिजिटल रूप से मौजूद रहेंगे। मैसूर विश्वविद्यालय की 1916 में स्थापना की गई थी। यह देश का छठा और कर्नाटक का पहला विश्वविद्यालय था।(एजेंसी)