Education

Loading

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बोर्ड ने स्टेट ओपन स्कूल के ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के शेड्यूल का पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर देखा जा सकता है। एमपीएसओएस के तहत परीक्षा देने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपना आवेदन 05 अगस्त 2020 तक कर सकते है।   

छात्र 10वीं और 12वीं के शेड्यूल को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 10वीं (हाई स्कूल) के एग्जाम्स 17 से 26 अगस्त 2020 तक निर्धारित किए गए  हैं, 12वीं की परीक्षा 17 से 31 अगस्त 2020 तक आयोजित किए गए है। 

‘रुक जाना नहीं’ योजना 

बता दें कि सत्र 2019-2020 की परीक्षा में 10वीं-12वीं के फेल स्टूडेंट्स ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत फिर से परीक्षा देकर, पास होकर आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने दसवीं में फेल होने वाले छात्रों के लिए योजना तैयार की है, जिसका नाम है, रुक जाना नहीं। कोई स्टूडेंट 06 सब्जेक्ट में से दो या तीन विषयों में फेल हो जाता है तो वो इस योजना के तहत परीक्षा में बैठ सकता है। मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड के द्वारा रुक जाना नहीं योजना में परीक्षा फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाती है।